बेटे की हत्या कर शव को सेप्टिक टैंक में छिपाया, 7 साल बाद मिले कंकाल से खुला राज, आरोपी पिता गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पिता ने अपने बेटे की हत्या कर शव सेप्टिक टैंक में छिपा दिया। सात साल बाद सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिलने से पुलिस आरोपी तक पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

शनिवार को मिला था कंकाल

दरअसल, अर्जुनी इलाके के ग्राम भोयना स्थिति गत्ते का गोदाम 3-4 साल से बंद था। शनिवार सुबह नापजोख करने के लिए कुछ लोग यहां पहुंचे हुए थे। तभी टैंक खुला देखा गया, जिसमें सिर का ऊपरी हिस्सा नजर आया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। टैंक पूरी तरह मिट्टी से भरा था। पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद ली। करीब 4 फीट गहराई तक खुदाई करवाई गई। इस दौरान एक-एक कर हड्डियां बाहर निकाली गईं। पुलिस ने हड्डियों को एकत्रित कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा दिया और मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस ने गांव के लोगों से किसी के लापता होने को लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि गांव के राममिलन गोड़ का 23 वर्षीय बेटा नंदू सोनी पिछले सात साल से गायब है। वहीं परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई गई है। 17 मई शनिवार को पुलिस को जब एक नरकंकाल मिला, तो राममिलन गोड़ की पत्नी माया रोने लगी। यह बात गांव में फैल गई। 19 मई को संदेह के आधार पर राममिलन को हिरासत में लिया गया।

खाना को लेकर हुआ विवाद

पुलिस के पूछताछ में वह बार-बार कहानी बदलता रहा। आखिरकार उसने नंदू की हत्या कबूल कर ली। पुलिस को पूरी वारदात की जानकारी दी। आरोपी राममिलन गोंड ने पुलिस को बताया कि करीब 7 साल पहले क्वांर नवरात्रि की रात वह घर पर अकेले था। उसकी पत्नी माया ध्रुव, बेटियां पायल और गायत्री पड़ोसी के घर गई थीं। रात करीब 10-11 बजे उसका सौतेला बेटा नंदू सोनी घर आया। खाने को लेकर दोनों में विवाद हुआ।

गुस्से में राममिलन ने नंदू का गला पकड़ा और उसका सिर दीवार पर पटक दिया। नंदू की मौत हो गई। सुबह करीब 4 बजे राममिलन शव को घसीटते हुए पास के पुट्ठा गोदाम के सेप्टिक टैंक तक ले गया। वहां शव को नायलॉन रस्सी और साइकिल ट्यूब से सीमेंट पोल में बांधकर टैंक में डाल दिया और घर लौट आया। पुलिस ने आरोपी राममिलन गोड़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

सेप्टिक टैंक में मिला मानव कंकाल, हत्या कर शव छिपाने की आशंका, 5 घंटे की मशक्कत के बाद दो दर्जन से ज्यादा हड्डियों के टुकड़े बरामद

Related Articles

Back to top button