ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर : एक शिक्षिका की मौत, दूसरी घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को रौंद दिया है। इस हादसे में एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरी शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई है। हादसा गुरूर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार बालोद जिले के रविवार को गुरूर थानांतर्गत ग्राम भरदा के हनुमान मंदिर के पास ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका नीता बघेल स्कूटी से गिरकर ट्रक के चक्के के नीचे आ गईं, इससे उनका सिर और धड़ बुरी तरह से कुचल गया है। वहीं मीना साहू गंभीर रूप से घायल हो गई है। दोनों शिक्षिकाएं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपी जांचने के लिए बालोद आ रही थी। बताया जा रहा है कि नीता बघेल टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष है।
हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल शिक्षिका को गुरूर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने मृत शिक्षिका नीता बघेल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। दोनों शिक्षिकाओं के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। स्थानीय निवासी नीलांबर साहू ने कहा कि तीन भारी-भरकम ट्रक एक-दूसरे के पीछे आ रहे थे, जिसकी चपेट में ये दोनों टीचर आ गईं। हादसा इतना भीषण था कि एक टीचर की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं ट्रक चालक फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृत शिक्षिका नीता बघेल ग्राम चंदन बिरही में पदस्थ थीं, वहीं दूसरी शिक्षिका मीना साहू के बारे में जानकारी नहीं मिली है।