शादी को लेकर विवाद, प्रेमी ने युवती का गला घोंटा, मरा समझकर जंगल में छोड़ा, अगले दिन बेहोश मिली युवती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार देर शाम 22 वर्षीय युवती चट्टानों के बीच बेहोशी की हालत में मिली। पिकनिक मनाने गए कुछ लोगों ने युवती को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में पता चला कि, शादी को लेकर विवाद के बाद प्रेमी ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। मामला कबीरधाम जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, कुकदुर थाना क्षेत्र के बंदौरा के जंगल में 22 वर्षीय युवती बेहोशी की हालत में मिली। शुरुआत में युवती से गैंगरेप की बात सामने आई थी, परिजनों ने इसकी आशंका जताई थी, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसका प्रेमी से विवाद हुआ, तो प्रेमी ने दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। बताया गया कि युवती अपने मामा के घर विचारपुर शादी में आई थी। वह अपने प्रेमी रवि से मिली। गुरुवार को वह रवि मरकाम और उसके दोस्त अजीत मरकाम के साथ बंदौरा जंगल घूमने गई थी।

शादी की बात को लेकर विवाद

जंगल में युवती और उसके प्रेमी के बीच शादी को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर रवि ने दुपट्टे से युवती का गला घोंट दिया। युवती के बेहोश होने पर रवि और उसके दोस्त ने उसे मरा हुआ समझकर गुफानुमा जगह पर पत्थरों से दफना दिया और भाग गए। इसी बीच शुक्रवार को पिकनिक मनाने आए लोगों ने युवती को देखा और पुलिस को सूचना दी।

अजीत मरकाम और युवती का प्रेमी रवि मरकाम

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल ले गई। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने उसके प्रेमी रवि मरकाम (20 वर्ष) और उसके दोस्त अजीत मरकाम (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने मंगेतर को भेजी युवती की फोटो, मंगेतर ने तोड़ी शादी, युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button