सहकर्मी की चाकू घोंपकर हत्या, लूट के इरादे से दिया वारदात को अंजाम, तीन आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तीन सहकर्मियों ने फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। आरोपियों ने 50 हजार रुपए लूटने के इरादे से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी धर्मेंद्र सिंह (37) पीएस स्टील फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता था। 4 जून को जब उसके कमरे से दुर्गंध आई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का ताला तोड़ा तो धर्मेंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने हत्या की पुष्टि की। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने अन्य मजदूरों से पूछताछ की। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें संदिग्ध प्रियांशु थापा (23), धर्मेंद्र सुंदरे (38) और हीरामन यादव (45) स्टाफ क्वार्टर के आसपास देखे गए। शक के आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो तीनों पुलिस को गुमराह करने लगे। पुलिस ने जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने धर्मेंद्र की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र के पास 50 हजार रुपए होने की जानकारी थी, जिसे लूटने की नीयत से तीनों उसके क्वाटर में पहुंचे थे।

गर्दन पर चाकू घोंपकर हत्या, फिर लूटे 50 हजार

आरोपियों ने बताया कि घटना वाली रात तीनों धर्मेंद्र के क्वार्टर में पहुंचे। अंदर घुसते ही उन्होंने धर्मेंद्र के पास मौजूद 50 हजार रुपए लूटने की कोशिश की। लेकिन धर्मेंद्र ने इसका विरोध किया और उनके साथ मारपीट करने लगे। यह देख तीनों ने पहले धर्मेंद्र की जमकर पिटाई की, फिर धारदार चाकू से गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रुपए आपस में बांट लिए और क्वार्टर का गेट बंद कर फरार हो गए। बहरहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक की चाकू घोंपकर हत्या, प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, पति-पत्नी पुलिस हिरासत में

Related Articles

Back to top button