चरित्र शंका में पत्नी और बेटी की हत्या, फांसी लगा रहा था आरोपी, छप्पर हटाकर घर में घुसी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने चरित्र संदेह के चलते पहले अपनी पत्नी की धारदार टंगिया से हत्या की और फिर अपनी 7 साल की बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य अपराध से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पूरा मामला सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।
चरित्र शंका के चलते हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदापुर के ग्राम माझापारा निवासी सुशील माझी (34) ने चरित्र संदेह के चलते अपनी पत्नी संजय माझी (32) और बेटी प्रियंका माझी (7) की टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना सुबह 9 बजे की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सुशील माझी ने अपनी पत्नी संजय माझी और बेटी प्रियंका को घर में बंद कर दिया था। चरित्र पर संदेह होने पर उसने पत्नी पर टांगी से हमला करना शुरू कर दिया। बेटी प्रियंका मां को बचाने आई तो उस पर भी हमला कर दिया।
छप्पर हटाकर घर में घुसी पुलिस
घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने पर कुछ देर बाद पड़ोसियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। करीब चार मिनट बाद आवाजें आनी बंद हो गईं। अनहोनी की आशंका पर ग्रामीणों ने 112 पर फोन कर सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस और गांव के कोटवार मौके पर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया, लेकिन सुशील ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद जब कोटवार अन्य लोगों के साथ छप्पर हटाकर घर में दाखिल हुआ तो सुशील ने कोटवार रामजीत पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह किसी तरह बचा।
फंदा टूटने पर आरोपी की जान बच गई
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद सुशील ने घर के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन फंदा टूट जाने पर उसकी जान बच गई। आरोपी के गले में टूटा हुआ नायलॉन का फांसी का फंदा लटका हुआ था। फंदा का एक हिस्सा म्यार में लटका मिला। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी को किसी तरह से अपने हिरासत में लिया और थाने ले
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम पूरी करने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने आरोपी से कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। आरोपी के खिलाफ धारा 194 और 103 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6











