अभनपुर ब्रेकिंग: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, एक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचल दिया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। घटना रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 9 बजे ग्राम खोरपा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्कूटी चालक गिर गया और ट्रक के पहिए से कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने लोगों से पूछताछ की और मृतक की पहचान मुजगहन थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी निवासी करण कुमार धीवर (70 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर भेज दिया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को जब्त कर लिया। चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Updating…

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा ब्रेकिंगः अज्ञात हाइवा ने 13 साल के बच्चे को कुचला, दर्दनाक मौत, आखिर कब रुकेगा ये मौत का तांडव?

Related Articles

Back to top button