भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दीवार से टकराई, तीन दोस्तों की मौत, दो की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भीषण सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो दोस्त गंभीर हालत में हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दीवार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम काठाकोनी निवासी पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव, विजय राजपूत, मोनू यादव और जयंत वैष्णव शनिवार को प्लंबिंग का काम करने के लिए कार से बिलासपुर गए थे। काम खत्म करने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे सभी अपने गांव लौट रहे थे। उनकी कार ग्राम बिनोरी मोड़ के पास पहुंची, तभी खतरनाक मोड़ के पास कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में पवन रात्रे (42), जयंत वैष्णव (34) और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई, जो पड़ावपारा मोहल्ले के निवासी थे। 

दो युवक गंभीर रूप से घायल

कार में सवार मोनू यादव (24) और सुरेश वासुदेव (38) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। घायलों को 112 की मदद से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद तीन युवकों की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन गमगीन हैं।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों की मौत, बाइक के उड़े परखच्चे

Related Articles

Back to top button