दुकान खोलते समय लगा करंट, टेलर की मौत, ट्रांसफॉर्मर से दुकान तक पहुंचा करंट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बारिश के मौसम में करंट का खतरा फिर जानलेवा साबित हुआ है। एक टेलर की करंट लगने से मौत हो गई। बताया गया कि टेलर अपनी दुकान खोलकर बैठा था। तभी पास में लगे ट्रांसफॉर्मर से करंट का झटका लगा। वह मौके पर ही बेहोश हो गया। लोग उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार गणेश चौक निवासी दौलत नामदेव (50) की शहर के रामबाग स्थित पुलिया के पास टेलरिंग की दुकान है। 29 जून की सुबह वह रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचा। जैसे ही शटर उठाकर दुकान में बैठा। अचानक ट्रांसफार्मर से करंट की सप्लाई हो गई। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने तुरंत रक्तदान एंबुलेंस को फोन किया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बारिश के कारण दुकान तक करंट फैल गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया कि नगर में पहले भी करंट लगने से हादसे हो चुके हैं। कई लोगों की जान जा चुकी है। बिजली के खंभे, एचटी लाइन व खुले तारों से खतरा लगातार बना रहता है। बारिश के मौसम में जमीन गीली होने से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, दो बच्चों से छीन गया पिता का साया