मछली खाने से फूड पॉइजनिंग: एक युवती की मौत, परिवार के चार सदस्य घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मछली सब्जी खाने से एक परिवार फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गया। परिवार के सदस्यों की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उन्हें भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई। घटना में 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के सेमरदर्री गांव की है।
जानकारी के मुताबिक सेमरदर्री गांव निवासी गुलाब सिंह के परिवार नेनदी से लाई गई मछली और चावल का भोजन किया था। खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी। परिवार में गुलाब सिंह, उनकी पत्नी कुसुम, बेटा अनिल और बेटी जागेश्वरी शामिल थे। उनके साथ खाना खाने वाले पड़ोसी अजीत सिंह की भी तबीयत खराब हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। मितानिन के जरिए प्रभावित परिवार को जीवन रक्षक उपचार दिया गया। मरवाही के बीएमओ के मुताबिक परिवार अस्पताल नहीं जा सकता था। इसलिए मेडिकल टीम ने घर पर ही इलाज शुरू कर दिया। मौके पर एंबुलेंस भी भेजी गई। इलाज के दौरान गुलाब सिंह की बेटी जागेश्वरी (25 साल) की मौत हो गई। जबकि गुलाब सिंह, कुसुम, अनिल और अजीत सिंह का इलाज किया गया। फिलहाल उनकी हालत सामान्य है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR