तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तालाब में डूबने से भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूल से लौटने के बाद बच्चे दोपहर में तालाब में नहाने गए थे। इस दौरान बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों में 3 लड़कियां और एक लड़का शामिल है। इसमें दो भाई-बहन भी थे। एक साथ चार बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। घटना जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, बलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसतरा में रहने वाले चार बच्चे पुष्पांजलि श्रीवास (8 वर्ष), तुषार श्रीवास (5 वर्ष), ख्याति केवट (6 वर्ष) और अंबिका यादव (6 वर्ष) शनिवार को स्कूल से घर लौटे थे। इसके बाद बच्चे पास में स्थित तालाब में नहाने चले गए। जब काफी देर तक बच्चे वापस नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पलें मिलीं।
किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन शुरू कर दी। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एक-एक कर चारों बच्चों को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से परिजन बदहवास हैं। गांव में भी मातम पसरा है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: घटारानी स्थित जलाशय में डूबने से युवक की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया शव