दिनदहाड़े युवक पर ताबड़तोड़ हमला : खड़े-खड़े देखते रह गए लोग, देखिए वीडियो, जानिए पूरा मामला
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ लगातार अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटना को दिनदहाड़े अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक युवक बीच सड़क दूसरे युवक पर लोहे की रॉड से ताबतोड़ हमला कर दिया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
पूरा मामला जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार राहुल वर्मा और अनस मोहम्मद के बीच आपसी रंजिश थी। इसी के चलते अनस मोहम्मद ने बीच सड़क पर दिनदहाड़े राहुल वर्मा पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आस-पास मौजूद लोग खड़े-खड़े देखते रहे मगर किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। बाद में स्थानीय युवकों ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ कर रही है। पूरी घटना पास लगे सीसी टीव्ही कैमरे में रिकार्ड हुई है।