तीन साल बाद खुला हत्या का राज, भाई-भाभी ने हत्या के बाद जलाया शव, डीएनए टेस्ट से शव की पहचान, नार्काे के डर से कबूली हत्या

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तीन साल पुराने हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। युवक के हत्या के आरोप में उसके बड़े भाई और भाभी को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने मृतक के शराब पीकर उत्पात मचाने की हरकत से तंग आकर वारदात को अंजाम दिया था। मामले को खुलासा डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट से हुआ। वहीं पुलिस आरोपियों के नार्काे टेस्ट कराने की तैयारी में थी। तभी आरोपी दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। घटना बागनदी इलाके का है।

बानगदी पुलिस के अनुसार दिसंबर 2022 में चारभाठा रोड के सूखे नाले में अधजली लाश मिली थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या के बाद शव जलाने की पुष्टि हुई। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। लंबे समय बाद पता चला कि ग्राम फत्तेगंज निवासी महेंद्र लापता है। शव का डीएनए महेंद्र के माता -पिता से मैच कराया। रिपोर्ट में लाश महेंद्र के होने की पुष्टि हुई। संदेही महेंद्र के बड़े भाई अनिल पारधी से पूछताछ की गई। लेकिन वह गुमराह करता रहा।

आरोपी ने पहले पुलिस को काफी गुमराह किया पुलिस ने अनिल पारधी से नार्काे टेस्ट के लिए सहमति मांगी। लेकिन आरोपी इससे घबरा गया। बार-बार हुई पूछताछ में उसने अपने भाई महेंद्र की हत्या करने की बात स्वीकारी। आरोपी ने बताया कि अनिल शराब पीकर मारपीट करता था। जिससे परेशान होकर उसने अपनी पत्नी कांती पारधी के साथ मिलकर महेंद्र की हत्या की। इसके बाद शव को रात के अंधेरे में नाले में फेंककर उस पर आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी पति -पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, पहचान छिपाने के लिए जलाया शव, ऐसे खुला राज

Related Articles

Back to top button