विधायक धनेंद्र साहू ने ग्राम पंचायत संकरी में मनरेगा कार्यों का किया निरीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) :- ग्राम पंचायत संकरी में क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही लोगों के बीच पहुंच कर मनरेगा के तहत भुगतान और लोगों के अन्य समस्याओं की जानकारी ली और पंचायत स्तरीय समस्या के निराकरण करने हेतु सरपंच, सचिव एंव रोजगार सहायक को आदेशित किया ।
विधायक धनेंद्र का यह दौरा विशेष रुप से मनरेगा के तहत हो रही कार्यों का निरीक्षण और श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण करने के हेतु किया गया।
इस अवसर में उपस्थित ग्राम पंचायत संकरी के समस्त श्रमिक गण, जनपद सभापति श्रीमती नीमा निंबेकर, अभनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विद्याभूषण सोनवानी ,संकरी सोसायटी अध्यक्ष संदीप दीवान, गौठान अध्यक्ष जीवन लाल साहू , घनश्याम साहू, कमलेश टंडन , हीरालाल साहू , यशवंत साहू ,ख्यालीराम साहू, हेमंत साहू , श्याम लाल साहू ,रूपेश साहू ,शिव साहू ,जगमोहन साहू, डोमन लाल साहू आदि उपस्थित थे।