राजिम में शिवमहापुराण कथा का आयोजन: प्रतिनिधि मंडल ने पं. प्रदीप मिश्रा से की मुलाकात
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राजिम:- राजिम-नवापारा शहर में पंडित प्रदीप मिश्रा अंतर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कार्यक्रम किया जाना है। इस कथा के लिए समय निर्धारित करने राजिम नवापारा से एक प्रतिनिधि मंडल सीहोर गई है। इन प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, सामाजिक प्रतिनिधि विक्रम मेघवानी, लखनलाल सिन्हा श्री धीवर आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि राजिम नगर में अंतर्राष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम होना है, जिसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल सीहोर पहुंचकर पं. प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने कथा की समय निर्धारित करने पर प्रस्ताव रखा। महाराज जी ने समय को लेकर बताया कि अभी अनेक स्थानों पर शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा है, इसलिए अभी समय तिथि तय किया जाना संभव नहीं है। आने वाले समय में कथा के लिए दिनांक हेतु जानकारी दी जाएगी।