भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन कल ,अभनपुर विधानसभा स्तर पर होगा आयोजन ,शामिल होगें ये शीर्ष नेता
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज )नवापारा :- भाजपा का अभनपुर विधानसभा स्तर पर लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कल रविवार होने जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन नगर के हृदय स्थल गांधी चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर के वृंदावन गार्डन में रखा गया हैं।
उक्त सम्मेलन के प्रभारी पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल एवं नवापारा मंडल के अध्यक्ष उमेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के कार्य को ले कर पूरे देश में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में अभनपुर विधान सभा के नवापारा मंडल में विधान सभा स्तरीय केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का सम्मेलन नवापारा के राधाकृष्ण मंदिर के वृंदावन गार्डन में दिनांक 18 जून दिन रविवार सुबह 11 बजे रखा गया है।
इस सम्मेलन में राज्य के शीर्ष नेतृत्व के नेतागण, पवन साय,बृजमोहन अग्रवाल ,सांसद सुनील सोनी ,चंद्रशेखर साहू ,अशोक बजाज अपनी उपस्थिति देंगे |