अभनपुर ब्रेकिंगः दंपत्ति हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार, हत्या की ये वजह आई सामने

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, लॉस्ट सीन को फोकस कर की गई जांच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र में घर के अंदर मिले पति-पत्नी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में एक झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने निजी स्वार्थ और बदले की भावना के चलते बुजुर्ग दंपत्ति भूखन और रुक्मणी ध्रुव की बेरहमी से हत्या कर दी थी। मामला रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

16 जुलाई को घर पर मिली थी दंपति की लाश

जानकारी के अनुसार, बुधवार 16 जुलाई को अभनपुर इलाके के ग्राम बिरोदा में भूखन ध्रुव (62 वर्ष) और उसकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60 वर्ष) के खून से लथपथ शव घर में मिले थे। पति का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पत्नी का शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा था। घटना की सूचना के बाद रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी, सीएसपी कर्ण कुमार उइके समेत अन्य आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। डॉ. लाल उमेद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे।

जांच के लिए 5 टीम बनाई

एसएसपी डॉ. उमेद ने जांच के लिए अभनपुर पुलिस के साथ-साथ एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की 5 अलग-अलग टीमें गठित कीं। पुलिस टीम ने हत्या के सभी पहलुओं की बारीकी से जाँच शुरू कर दी। पुलिस ने अभनपुर से लेकर सरहदी जिलों के थाना क्षेत्रों में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला तथा मुखबीर लगाये। गांव में जांच टीमों द्वारा लगातार 05 दिवस कैम्प करते हुये लास्ट सीन स्थापित करने के अहम बिंदु पर लगातार काम किया जा रहा था। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों सहित मृतक के रिश्तेदारों और परिचितों समेत करीब 200 लोगों से पूछताछ की।

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन शाम करीब 6 बजे मृतक बुजुर्ग दंपत्ति के घर के बाहर एक डॉक्टर को देखा गया था। डॉक्टर की पहचान धमतरी के कोड़ापारा गांव निवासी राकेश कुमार बघेल के रूप में हुई।

आरोपी ने कबूला हत्या

पुलिस ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में राकेश पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पूछताछ में आरोपी राकेश कुमार बारले ने बताया कि वह पेशे से झोलाछाप डॉक्टर है। 2 साल पहले उसने बिरोदा में आरके मेडिकल के नाम से दवा की दुकान खोली और दवा बेचने के साथ-साथ लोगों का इलाज भी करता है। इसी बीच, 1 महीने पहले मृतक रुक्मणी ध्रुव अपने हाथ के दर्द का इलाज कराने उसके पास आई थी। राकेश ने उसका इलाज किया, लेकिन रुक्मणी का दर्द ठीक नहीं हो रहा था। जिससे रुक्मणी राकेश से विवाद करने लगी। रुक्मणी, राकेश को दूसरे गांव से आने और इलाज के नाम पर बेवकूफ बनाने का ताना मारने लगी।

सौदा होने के बाद जमीन बेचने से किया मना

आरोपी ने बताया कि रुक्मणी के पति भुखन ध्रुव ने ग्राम बिरोदा में एक जमीन रायपुर के एक व्यक्ति को बिकवाई थी। जिसके एवज में भुखन ध्रुव को 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे। लेकिन कुछ दिनों बाद भुखन ध्रुव ने अपनी जमीन बेचने से इनकार कर दिया और 10 हजार रुपये भी वापस नहीं कर रहा था। जिससे राकेश परेशान था।

घटना वाले दिन मृतक भूखन आरोपी के दवाई दुकान में जाकर अपना बी.पी. चेक कराया एवं कुछ दवाई लिया तथा उसे अपने घर आकर उसका और अपनी पत्नि रूखमणी ध्रुव का भी उपचार करने कहा। जिस पर आरोपी शाम को लगभग 06:00 बजे मृतक के घर पहुंचा, मृतिका रूखमणी ध्रुव आरोपी को अपने घर में देखते ही उसे ताना मारते हुये इसे उपचार करना नहीं आता है इसे क्यों बुलाये हो कह कर फिर से ताना मारने लगी।

पहले पति फिर पत्नी को मारा चाकू

आरोपी राकेश कुमार बारले

जिसके बाद आरोपी ने भुखन को इलाज करने के बहाने खाट पर लिटाया और उसकी पत्नि को पानी गर्म कर लाने को कहा, जिससे वह किचन में चली गयी। तभी आरोपी राकेश कुमार बारले ने बार-बार के तानों से तंग आकर गुस्से में भूखन ध्रुव के साथ मारपीट करते हुये अपने पास रखें चाकू से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने रुक्मणी ध्रुव पर भी चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी वहां से भागकर अपने घर ग्राम कोड़ापारा, थाना कुरूद जिला धमतरी गया। यहां उसने अपने कपड़े बदले और घटना में प्रयुक्त सामान नाले में फेंक दिया।

इसके बाद वह बिरोदा स्थित अपनी दुकान पर लौट आया और इलाज का काम फिर से शुरू कर दिया ताकि लोगों को कोई शक ना हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू, दोपहिया वाहन और घटना से संबंधित अन्य सामान जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही

उक्त कार्रवाई में अभनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, सउनि शंकर लाल ध्रुव, फूलचंद भगत, प्रआर जसवंत सोनी, वीरेन्द्र भार्गव, मार्तण्ड सिंह, उपेन्द्र कुमार यादव, सुरेश देशमुख, आशीष त्रिवेदी, संतोष दुबे, घनश्याम प्रसाद साहू, महिला प्रआ बसंती मौर्य, आरक्षक धनेश्वर कुर्रे, प्रवीण कुमार मौर्य, राकेश सोनी, मुनीर रजा, लक्ष्मीनारायण साहू, किसलय मिश्रा, विकास शर्मा, संतोष सिन्हा, आशीष पांडे, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा, टीजीआर शंकर यादव एवं अभनपुर थाने से सुधीर तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंगः घर में मिला पति-पत्नी का शव, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, शुरुआती जांच में सामने आई ये बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button