राधाकृष्ण मंदिर में कल तीसरे सोमवार को होगा सहस्त्र जलाभिषेक, महानदी से मंदिर परिसर तक बनेगा मानव श्रृंखला, तैयारियां पूरी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा के प्रसिद्ध राधा कृष्ण मंदिर में श्रावण के तीसरे सोमवार को सहस्त्र जलधारा अभिषेक किया जाएगा। मंदिर के सर्वराकार मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में भगवान राधा-कृष्ण, जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा मैया, शिव परिवार, दुर्गा माता, हनुमान और भगवान अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित है। जिसमें हर साल श्रावण के तीसरे सोमवार को शिव लिंग पर सहस्त्र जलधारा अभिषेक किया जाता है।
तीसरे सोमवार को जलाभिषेक होगा
जिसके लिए महानदी से एक श्रृंखला बनाई जाती है और बाल्टियों के माध्यम से भगवान शिवलिंग तक जल ले जाया जाता है और अभिषेक किया जाता है। जिसमें हजारों श्रद्धालु अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इसका पुण्य लाभ लेते हैं। हर साल की तरह इस साल भी 28 जुलाई को सहस्त्र जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नेहरू घाट पर महानदी के तट पर घाट बनाया गया है, जहां से मानव श्रृंखला बनाकर बाल्टियों के माध्यम से मंदिर परिसर तक जल ले जाया जाएगा। सोमवार को सुबह 10 बजे जलाभिषेक कार्यक्रम शुरू होगा।
सुबह 8 से 10 बजे पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा
बताया गया कि सावन के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल मंदिर परिसर में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी करता है। इस सोमवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। पंडित देवेन्द्र दुबे 5 ब्राह्मणों के साथ पूजा कराएंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे से सहस्त्र जलधारा अभिषेक शुरू होगा। अभिषेक में यजमान के रूप में भूपेन्द्र-मीनाक्षी मिश्रा और आकाश-शिवांगी अग्रवाल बैठेंगे। जलाभिषेक कार्यक्रम पंडित संतोष मिश्रा द्वारा कराया जाएगा। जलाभिषेक कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सहस्त्र जलधारा में भाग लेने की अपील की है।
कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, नगर परिषद अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल गिरधारी अग्रवाल, देवराज सांखला, राजू काबरा, बजरंग अग्रवाल, विजय गोयल, राजू सुंदरानी, भागचंद बंगानी, भूपेन्द्र सोनी, कमलेश जैन, गोविंद, मोहन, मनमोहन अग्रवाल, ललित पांडे, भूषण, संजय, रूपेश, उदे राम, हरिशंकर, अंकित, हरिशंकर साहू, केशव, डोमन, दीपक शर्मा, कमल निषाद, नयन, रवि, प्रतीक, गोलू, हर्ष, साकेत, अभिषेक, ऐश्वर्या अग्रवाल, मनीषा गोयल समेत अन्य शिवभक्त पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd