बाल संस्कार शाला का शुभारंभ: सभ्य समाज के निर्माण के लिए बाल संस्कार शाला आवश्यक – हेमलाल साहू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री चेतना केन्द्र फिंगेश्वर के सक्रिय परिजनों के विशेष प्रयास से ग्राम सोनेसिली में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम देव पूजन एवं सबमें देवत्व के उदय की भावना के साथ गायत्री महामंत्र के सस्वर उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ गंगाराम साहू ने कहा बाल संस्कार शाला के माध्यम से गांव के बच्चे संस्कारित होंगे, जिससे भविष्य में अच्छे नागरिक बनकर परिवार और गांव को गौरवान्वित करेंगे। गायत्री चेतना केन्द्र के प्रमुख एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम के ट्रस्टी पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमलाल साहू ने बाल संस्कार शाला को आदर्श नागरिक एवं सभ्य समाज के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने आगे कहा कि पूज्य गुरुदेव की कल्पना है सभी बच्चो को बचपन से ही सही रास्ता दिखाया जाए तो निश्चित ही धरती में स्वर्ग जैसे वातावरण बनेगा।
वरिष्ठ परिजन कृपा राम यादव ने संस्कार के बारे में बताया कि सामान्य मिट्टी की कीमत नहीं होती कही भी आसानी से मिल जाती है लेकिन उसी मिट्टी से मूर्ति बना दिया जाए तो उसकी कीमत हजार गुना बढ़ जाती है। उसी प्रकार संस्कारवान व्यक्ति मूल्यवान होते है। हर जगह उसका सम्मान होता है। बाल संस्कार शाला में निःशुल्क सेवा देने वाली बहने पुष्पा साहू जया साहू ललिता साहू और यशोदा साहू का आचार्य वरण कराया गया और सभी का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया। सभी बच्चो के ऊपर पुष्प वर्षा करते हुए शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 30 बच्चों की उपस्थिति रही साथ ही रामचंद्र साहू, देवेंद्र सिन्हा फिंगेश्वर उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd