जलप्रपात में एक और बड़ा हादसा: 40 फीट की ऊंचाई से गिरा युवक, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा, खून से लाल हुआ वॉटरफाल का पानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। धसगुड़ जलप्रपात में सेल्फी लेते समय एक युवक 40 फीट की ऊंचाई से गिर गया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा मामला

बताया जा रहा है कि पलारी विकासखंड के ग्राम छेरकापुर निवासी निखिल साहू अपने दोस्तों के साथ बलौदा बाजार से सिरपुर रोड स्थित धसगुड़ जलप्रपात घूमने गया था। इस दौरान निखिल वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के लिए झरने के ऊपर चढ़ गया। वह सेल्फी ले रहा था, तभी फिसलन के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। चट्टान से टकराने के कारण निखिल की कमर, हाथ और पैर से तेज खून बहने लगा, जिससे झरने का पानी खून से लाल हो गया।

युवक की स्थिति गंभीर

निखिल के दोस्तों ने उसे तुरंत पानी से बाहर निकाला और गंभीर हालत में बलौदा बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत अब स्थिर है। निखिल को गंभीर चोटें आई हैं। उसकी चार हड्डियाँ टूट गई हैं। युवक के गिरने का एक वीडियो भी सामने आया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग जैसे उपाय न होने के कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने इन स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने और खतरे वाली जगहों पर बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है।

हादसे के बाद गजपल्ला जलप्रपात बंद

आपको बता दें कि गरियाबंद जिले के गजपल्ला जलप्रपात में 15 दिन पहले एक युवती की डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद प्रशासन ने गजपल्ला जलप्रपात को पूरी तरह से बंद कर दिया है। सुरक्षा कारणों से चिंगरा पगार जलप्रपात को भी बंद रखा गया है। इसके साथ ही दोनों जलप्रपातों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षा के लिए वन और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

जलप्रपातों पर सावधानी बरतना जरूरी

बता दें कि दुर्घटनाएं लापरवाही से होती हैं। ऐसी जगहों पर सावधानी बरतना जरूरी है। कोई भी खुद को होशियार न समझे। अगर आपको तैरना नहीं आता, तो आपको पानी में नहीं उतरना चाहिए। दूसरी बात, पानी में उतरते समय आपको किसी की निगरानी में रहना चाहिए। ताकि अगर कोई अनहोनी हो जाए, तो तुरंत मदद मिल सके। समझदारी ही एकमात्र बचाव है।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

जलप्रपातों में नहीं थम रहे हादसेः लापरवाही से लगातार हो रही मौतें, लोग नहीं ले रहे सबक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button