दर्दनाक हादसा: ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, दोनों की मौत, बोनट में फंसा पति का शव को 1 किलोमीटर तक घसीटा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पति ट्रक के आगे फंस गया और 1 किलोमीटर तक घसीटता चला गया। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम चाकी निवासी लल्लू सिंह (36 वर्ष) मंगलवार को अपनी पत्नी निशा सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर रामानुजगंज से अपने गांव चाकी लौट रहे थे। मंगलवार शाम करीब 4.15 बजे जब वे रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज धान संग्रहण केंद्र के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि लल्लू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पत्नी को तुरंत रामानुजगंज अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दंपत्ति को टक्कर मारने के बाद मृतक लल्लू सिंह का शव ट्रक के बोनट में फंस गया और ट्रक उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। ट्रक की गति इतनी तेज थी कि चालक ने ब्रेक भी नहीं लगाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। वहीं, आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत