छुरा ब्रेकिंग: तेंदुए ने किया बच्ची पर हमला, माता-पिता की बहादुरी से बची जान

खेत में खेल रही थी मासूम जया, अचानक जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने किया हमला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए का आतंक सामने आया है जहां खेत में खेल रही सात वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बच्ची अपने माता-पिता के साथ खेत गई थी और मेड़ के पास खेल रही थी, इसी दौरान जंगल की ओर से आए तेंदुए ने मासूम पर झपट्टा मार दिया।

जानकारी के अनुसार छुरा के सराईपाली गांव में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब खेत में खेल रही थी मासूम जया पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेंदुआ अचानक जंगल से निकल कर खेत में पहुंचा था बच्ची को अकेला देख कर उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश की। तभी परिजनों ने साहस का परिचय देते हुए बिना देर किए तेंदुए पर लाठी-डंडों से हमला कर बच्ची को उसके चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया।

बच्ची की हालत अब स्थिर

घायल बच्ची जया गोंड़ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है और हालत अब स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही छुरा वन विभाग की टीम कोठी गांव के पास घटनास्थल पहुंची और इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी गई है। वन विभाग द्वारा तत्काल सहायता राशि भी पीड़ित परिवार को प्रदान की गई है।

उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में इससे पूर्व भी तेंदुए के देखे जाने और हमले की एक-दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। वन विभाग फिलहाल तेंदुए की मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है और नियमित गश्त के साथ निगरानी की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

आँगन में खेल रहे बच्चे को उठा ले गया तेंदुआ, दादा बने सुपरहीरो, तेंदुए के मुंह से छीन लाए बच्चे की जिंदगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button