छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, शराब पीकर कर रहा था हंगामा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीकर हंगामा कर रहा था, रोकने पर भी वह नहीं माना, जिससे गुस्साए बड़े भाई ने उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, सभी लोग खेत में काम करने गए थे। मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पाली क्षेत्र के ग्राम कोडार निवासी तुलसीराम (30) और रामसिंह (40) दोनों सगे भाई हैं। दोनों के घर पास-पास ही हैं। दोनों भाई पेशे से किसान हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को तुलसीराम शराब पीकर अपने घर पहुंचा। फिर वह अपने बड़े भाई रामसिंह के घर गया। वहां वह जोर-जोर से दरवाजा पीटकर हंगामा कर रहा था। रामसिंह ने उसे ऐसा करने से रोका। लेकिन तुलसीराम नहीं माना और गाली-गलौज करने लगा।
दोनों भाइयों के बीच विवाद शुरू हो गया। रामसिंह गुस्से में आ गया और पास में रखे डंडे से तुलसीराम के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से तुलसीराम बेहोश होकर खून से लथपथ हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने खुद जाकर पड़ोसियों को बताया कि उसने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेम विवाह के बाद बहन ने की भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार, पति-पत्नी फरार