ब्रेकिंग न्यूज छुरा ब्लॉक में रसोइयों का बीईओ कार्यालय घेराव, जून माह की बकाया मजदूरी को लेकर जताया विरोध
2000 मासिक मानदेय पर कार्यरत रसोइयों को 15 दिन का भुगतान अब तक नहीं, आंदोलन की चेतावनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग) किशन सिन्हा
छुरा । विकासखंड छुरा के शासकीय विद्यालयों में कार्यरत मध्यान्ह भोजन रसोइयों ने सोमवार को सामूहिक रूप से बीईओ कार्यालय का घेराव किया। रसोइयों ने जून माह के अंतिम 15 दिनों की मजदूरी नहीं मिलने पर गहरा आक्रोश जताया और तत्काल भुगतान की मांग करते हुए लिखित ज्ञापन सौंपा।
रसोइयों ने कहा कि वे मात्र ₹2000 मासिक मानदेय पर कार्यरत हैं, जिसमें भी समय पर वेतन नहीं मिलता। जून माह में 16 तारीख से विद्यालय प्रारंभ हुआ, लेकिन 30 जून तक की मजदूरी अब तक नहीं दी गई है। ऐसे में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। कई रसोइयों ने इसे “आर्थिक शोषण” बताते हुए कहा कि न्यूनतम वेतन पर भी सेवाएं देने के बाद भुगतान में देरी बेहद पीड़ादायक है।
छुरा मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ के अध्यक्ष ने बताया कि सभी सदस्य एकजुट होकर कार्यालय पहुंचे और बीईओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि लंबित भुगतान शीघ्र किया जाए, अन्यथा संगठन आंदोलन की राह पर जाएगा। सचिव ने स्पष्ट कहा कि यदि समाधान नहीं हुआ तो आगामी दिनों में रसोइया हड़ताल कर सकते हैं।

इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देश अनुसार रसोइयों को 10 माह का मानदेय मिलता है। विद्यालय 16 जून से प्रारंभ हुआ, ऐसे में 15 दिन का मानदेय विषयक ज्ञापन मिला है, जिसे उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।