हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, 17 प्लाटून परेड में होंगे शामिल, आईपीएस ईशु अग्रवाल होंगे परेड कमांडर

पुलिस परेड ग्राउंड पर आज हुई फाइनल फुल ड्रेस रिहर्सल, मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया ध्वजारोहण, सलामी भी ली

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षाेल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय समारोह होगा। 15 अगस्त को सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बुधवार सुबह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम एवं एडीजी विवेकानंद सिन्हा की मौजुदगी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एस.एस.पी. डॉ लाल उमेद सिंह ने समारोह के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज की फुल ड्रेस रिहर्सल में मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली।

17 प्लाटून करेंगी आकर्षक मार्च पास्ट

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस परेड ग्राउंड नेतृत्व में 17 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगे। प्लाटून बीएसएफ, सीआरपीएफ, आई.टी.बी.पी, सी.आई.एस.एफ., एस.एस.बी. ओडिशा पुलिस, छसबल (पुरुष-महिला), छत्तीसगढ़ पुलिस (पुरूष), जेल पुलिस (पुरूष), नगर सेना (पुरूष-महिला), एन.सी.सी (बॉयज-गर्ल्स), बैण्ड प्लाटून, घुड़सवार दल, महिला बैगपाईपर बैण्ड दस्ता भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी। इसके अलावा हॉर्स शो और बैगपाइपर बैंड का शो भी होगा। हॉर्स शो में फ्लैग मार्च टेंट पैगिंग नेज़ाबंदी शो जंपिंग और गैलप राउंड होगा। वहीं महिला बैगपाइपर बैंड द्वारा आरक्षक सोनबती ठाकुर के नेतृत्व में प्रस्तुति दी जाएगी जो मार्चिंग प्रेजेंटेशन होगी।

पुलिस अधिकारियों को दिए जाएंगे पदक अलंकरण 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से भी सम्मानित करेंगे। समारोह में भारतीय पुलिस पदक, पुलिस वीरता पदक, राष्ट्रपति का पुलिस पदक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा सराहनीय सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ राज्यस्तरीय पुरस्कार राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार, रानी सुबरन कुंवर पुरस्कार और वीरनारायण सिंह पुरस्कार भी दिया जाएगा।

आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी

स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार करीब 780 स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसमें, लक्ष्मीनारायण कन्या उ.मा विद्यालय सालेम इंग्लिश स्कूल, मदर्स प्राइड स्कूल रायपुर के बच्चे प्रस्तुत करेंगे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

“मैं और मेरा छत्तीसगढ़ @ 2047” विषय पर निबंध प्रतियोगिता, विजेताओं को मिलेगा नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button