CMO की पहल : नवापारा के मतदान केंद्रों में मतदाताओ को मिलेगी गर्मी से राहत, रखी जा रही ये खास व्यवस्था
CMO ने मांगा, सहयोग व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने दी सहमति

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव होना है । जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर में 7 मई को वोटिंग की जाएगी है। इसी के साथ छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव का समापन हो जाएगा ।
लोकसभा चुनावों के बीच छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप है । पारा 40 डिग्री से पार हो चुका है। गर्मी के चलते मतदाता पिछले दो चरणों के चुनाव में ज्यादातर सुबह और शाम को केंद्रों में पहुंच रहे थे । ऐसे में मतदाताओ को इस गर्मी से राहत देने स्थानीय प्रशासन भी अपने अपने तरीके से पहल कर रही है । मतदान केंद्रों में टेंट, कूलर, के साथ ही धूप से बचाव की व्यवस्था की जाएगी । इसके अलावा ठंडे पानी और शीतल पेय की व्यवस्था रहेगी ।
CMO ने ली बैठक

आगामी 7 मई को रायपुर जिले में भी मतदान होना है। जिसको लेकर गुरुवार को नवापारा नगरपालिका CMO प्रदीप शर्मा ने अनोखी पहल करते हुए नगर के विभिन्न समाज प्रमुखों, और विभिन्न व्यापारिक संगठनों चर्चा हेतु नगरपालिका के सभागृह में से बैठक ली। जिसमे CMO द्वारा आग्रह किया गया कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर के 9 मतदान केंद्रों के 23 बूथों में मतदाताओं के लिए ठंडा पानी, रसना, नीबू पानी की व्यवस्था के लिए सहयोग की बात कही गई । जिसे वहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रसाशन को अच्छी व्यवस्था करने की सहमति दी । साथ ही CMO के सराहनीय पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
इन संगठनों ने दी सहमति
राइसमिल एसोसिएसन द्वारा हाईस्कूल के 5 बूथों पर शीतल पेय की व्यवस्था के लिए सहमति जताई । इसी तरह बढ़ई पारा स्कूल के 5 बूथों में सराफा एसोसिएसन, खोलीपारा के 2 बूथों पर साहू समाज, राधाकृष्ण मंदिर के 2 बूथों पर अग्रवाल समाज, कृषि उपज मंडी के 03 बूथों पर कपड़ा व्यवसायी संघ, बगदेही पारा के 02 बूथों पर सिंध समाज ,गोबर बस्ती के 1 बूथ में देवांगन समाज और दीनदयाल बूथ और सोमवारी बाजार के 3 बूथों पर जैन समाज द्वारा शीतल पेय की व्यवस्था की जाएगी ।
बैठक में गिरधारी अग्रवाल, ईश्वर जगवानी, ओम सारडा, संदीप गोयल, अक्षय अग्रवाल, रवि अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नयन अग्रवाल, छन्नुलाल देवांगन, बुधराम देवांगन, ज्ञानचंद लालवानी, अनिल जगवानी, अशोक गोलछा , रमेश साहू, श्रीकांत साहू, युवराज साहू, मनीष जैन सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे ।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW