अचानक जमीन पर गिरा युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत, लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक होटल में नाश्ता करने पहुंचा था। इस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। इलाज के लिए उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। मामला जांजगीर चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिवनारायण गढ़ेवाल 48 वर्ष जो शांति नगर का रहने वाला था। वह ड्राइवरी का काम करता था। 17 अगस्त दिन रविवार को शिवनारायण गढ़ेवाल दोपहर करीब 12 बजे होटल पहुंचा। जैसे ही उसने कुर्सी खींचकर बैठने की कोशिश की, वह अचानक गिर पड़ा। जमीन पर गिरते ही मौके पर मौजूद और होटल स्टाफ ने उसे सम्हालने की कोशिश की। मामला बिगड़ते देख उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि जब शिवनारायण जमीन पर गिरा, तो उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। ऐसे में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बचाने की कोशिश की, लेकिन हार्ट फेल होने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सुबह 8 बजे से ही मृतक को सीने में दर्द उठा था, लेकिन इसके बावजूद वह काम पर चला गया। उन्होंने कहा कि सुबह ही अस्पताल लेकर चले जाते, तो उसकी जान बच सकती थी।
डाक्टरों के अनुसार शिवनारायण बीपी और शुगर का मरीज था, जिसकी वजह से उसकी हार्ट अटैक से जान गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd