सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने की घोषणा, जानिए कौन हैं CP राधाकृष्णन ?

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (CPRadhakrishnan) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए संसदीय दल की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। कई नामों पर विचार-विमर्श और एनडीए के नेताओं से सुझाव लेने के बाद यह सर्वसम्मति बनी कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन (CPRadhakrishnan) को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा।
कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन
सी.पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तिरपुर तमिलनाडु में हुआ और वे लंबे समय तक पार्टी संगठन से जुड़े रहे। इनका 40 साल का राजनीतिक सफर रहा है। पूर्व में झारखंड और तेलंगाना के भी राज्यपाल रहे है। राधाकृष्णन दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं और अपनी साफ-सुथरी छवि, संगठनात्मक कौशल और जनसंपर्क के लिए जाने जाते हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व का भरोसेमंद माना जाता है।
चुनाव 9 सितंबर को
चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की तारीख 9 सितंबर 2025 तय की है। NDA की ओर से उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही मुकाबले को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार विपक्ष भी इस पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर को सलाम – अब आतंक नहीं, खेलों से पहचान