ट्रक ने स्कूटी सवार लड़कियों को मारी टक्कर, एक युवती का मौत, दो घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार लड़कियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियां घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि लड़कियां इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी मनाने गई थीं, वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है।
रायपुर में पढ़ाई कर रही थी युवती
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब 9 बजे नंदनवन, चंदनीडीह मोड़ के पास एक ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लड़कियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बेमेतरा निवासी भूमि चंद्राकर (19 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका रायपुर में डिफेंस की पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह अपनी दो सहेलियों के साथ इस्कॉन मंदिर दर्शन करने गई थी। मंदिर से लौटते समय ट्रक ने स्कूटी को साइड से टक्कर मार दी।
सड़क पर लगा 5KM जाम
टक्कर लगते ही स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और तीनों सहेलियां सड़क पर गिर गईं। दुर्भाग्य से भूमि ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो सहेलियां बाल-बाल बच गईं और उन्हें मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद रायपुर-दुर्ग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल अन्य लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd