गरियाबंद कलेक्टर ने फिंगेश्वर विकासखण्ड में डिजिटल क्रॉप सर्वे का लिया जायजा, प्राथमिक शाला में शिक्षण व्यवस्था का भी किया अवलोकन

कलेक्टर एवं सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके फिंगेश्वर विकासखण्ड के आकस्मिक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने ग्राम मड़वाडीह एवं परसदाकला पहुंचकर किसानों के खेतों में किये जा रहे डिजीटल क्राप सर्वे का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वेयर द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सर्वेयर ने बताया कि किसानों के खेतों में जाकर खसरा अनुसार सर्वे का काम किया जा रहा है। इस सर्वे में 20 मीटर तक के लोकेशन लिये जाते है। कलेक्टर ने सर्वे कार्य को भलिभांति एवं निष्पक्षता के साथ करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर भी मौजूद थे।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत गुंडरदेही के आश्रित ग्राम नाचनबाय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवास की प्रगति की जानकारी लेने हितग्राहियों के घर पहुंचे। उन्होंने समारू कमार एवं उनके दो भाईयों द्वारा आवास निर्माण के प्रगति के जानकारी ली। कलेक्टर ने उन्हें समझाईश देते हुए कहा कि शासन के नियमानुसार आवास निर्माण कार्यो में प्रगति लाए और गुणवत्ता के साथ आवास का निर्माण कराये।

सुविधाओं के बारे में जानकारी ली

इसके उपरांत उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, पठन-पाठन सामग्री की उपलब्धता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तथा भवन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हों। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए दी जा रही पोषण आहार, टीकाकरण, वजन मापन, स्वच्छता व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने ड्रोन तकनीक से नैनो डीएपी छिड़काव का लिया जायजा, डिजिटल क्रॉप सर्वे का निरीक्षण भी किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button