नवापारा पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ 02 शराब कोचिया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस की अवैध शराब पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 58 क्वार्टर शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पूरा मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
नवापारा पुलिस ने बताया कि उन्हे सूचना मिली की छांटा रोड़ शराब भट्टी मोड़ नवापारा से एक काले रंग के एक्टिवा वाहन में दो व्यक्ति अवैध रुप से बैग में शराब रखकर राजिम की ओर जाने वाले है। सूचना पर पुलिस ने बताये स्थान महानदी पुल नवापारा के पास घेरा बंदी कर उन्हे पकड़ा।
पुलिस ने उनसे पूछताछ की और अपना नाम चित्रसेन पटेल एवं दूसरे ने भूपेंद्र तारक दोनों निवासी कोपरा थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद का होना बताया गया। उनके कब्जे से एक नीले रंग के ट्रॆवल बैग में रखे 58 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला शराब किमती- 5800/ रूपये एवं 01 एक्टीवा ग्रे कलर क्रमांक CG04 KU 8592 का किमती 30.000/ रुपये को जप्त किया गया। अवैध शराब रखकर परिवहन करने पर दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर धारा- 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही कर रिमाण्ड पर रायपुर न्यायालय भेजा गया।
बता दे कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक थाना प्रभारी गोबरा नवापारा एवं ACCU रायपुर के संयुक्त नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु एवं अवैध शराब बिक्री संचालित करने वालो पर लगाम लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd