राजिम क्षेत्र के इस गांव में ऋषि पंचमी पर अनोखा आयोजन, निकलती है जहरीले सांपों की शोभायात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के राजिम इलाके में एक ऐसा गांव है, जहां ऋषि पंचमी के अवसर पर नागों की पूजा का एक अनोखा आयोजन होता है। इस दिन गांव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नाग देवताओं की पूजा करते हैं और उनकी शोभायात्रा निकालते हैं। यह परंपरा वर्षों से अनवरत चली आ रही है और अब यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि गांव की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बन गई है।
दरअसल, राजिम क्षेत्र के ग्राम देवरी में ऋषि पंचमी के अवसर पर परंपरागत रूप से जहरीले सांपों की शोभायात्रा निकाली गई। इस अद्भुत आयोजन को देखने अंचल सहित दूर-दराज के गांवों से हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा गांव श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। गांव के सांवरा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे पहले स्थानीय पुजारियों और बुजुर्गों ने विधि-विधान से नागों को दूध, हल्दी, कुमकुम और फूल अर्पित कर पूजा अर्चना की गई और नागदेवों से गांव की खुशहाली, फसलों की सुरक्षा और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की गई।
धूमधाम से निकाली जाती है शोभायात्रा
पूजा के बाद, सभी नागदेवों का श्रृंगार किया गया और गाँव की गलियों से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पारंपरिक वेशभूषा में, जस गीत गाते और नाचते हुए गांव के सभी वर्गों के लोगों ने इस शोभायात्रा में भाग लिया। ग्रामीणों ने बताया कि परंपरा के अनुसार, ग्रामीण घरों और खेतों में निकलने वाले जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़ते हैं। इन सांपों की पूजा करने के बाद शोभायात्रा निकाला जाता है। जिसका गांव के लोग जगह-जगह पूजा-अर्चना करते हैं और स्वागत करते हैं। शोभायात्रा समाप्त होने के बाद, सभी सांपों को सुरक्षित छोड़ दिया जाता है।
अब तक नहीं हुई सर्पदंश की कोई घटना
ग्रामीणों का मानना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और अब तक किसी भी व्यक्ति के साथ सर्पदंश की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है।यह आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि प्रकृति संरक्षण और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता का एक अनूठा उदाहरण भी है। देवरी गांव में हर साल होने वाला यह आयोजन अब क्षेत्र की पहचान और आस्था का पर्व बन गया है। ग्रामीणों ने बताया कि देवरी गांव स्थित सांवरा गुरु पाठशाला इस परंपरा का केंद्र है, जहां युवाओं को सांपों को सुरक्षित पकड़कर उन्हें संरक्षित करने की शिक्षा दी जाती है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
मोटर साइकिल में अचानक निकला नागराज, बाइक चालक के उड़े होश, बाइक से कूदकर बचाई जान