घर के बाहर खेल रहे मासूम को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ट्रक की चपेट में आने से 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चा परिजन के साथ अपने नाना-नानी के घर घूमने के लिए गया था। वह घर के बाहर खेल रहा था, तभी ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। घटना सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार उदयपुर इलाके के ग्राम रिखी में राजेश पिता शिवनंदन (6) सड़क किनारे खेल रहा था। उसी दौरान रायपुर से फॉर्चून लोड कर सूरजपुर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5023 ने राजेश को चपेट में ले लिया। इस घटना में बालक की दायां पैर टूट गया और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी। घटना में आहत बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गए।
लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीएम पश्चात शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक दिन पहले ही ननिहाल आया था बच्चा
बताया गया कि मृत बालक राजेश मणिपुर क्षेत्र के ग्राम सुखरी का रहने वाला था। एक दिन पूर्व ही वह परिजन के साथ अपने नाना-नानी के घर ग्राम रिखी आया था। हादसे से परिजन सदमे में हैं। वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल से घर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम