गरियाबंद ब्रेकिंग: पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता, नक्सलियों द्वारा 3 स्थानों पर छुपाए गए विस्फोटक और नक्सल सामग्री जप्त

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिला पुलिस बल ई-30 को ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर सफलता हाथ लगी है। टीम ने कार्रवाई करते हुए 03 अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों द्वारा छुपाए गए विस्फोटक पदार्थ और नक्सली सामग्री बरामद की है। टीम द्वारा आज सुबह इलाके में सर्चिंग की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद पुलिस को सूचना मिली की धमतरी गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के माओवादियों द्वारा पुलिस पार्टी/ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से थाना मैनपुर अंतर्गत गोबरा क्षेत्र के पहाड़ी/जंगल क्षेत्र में आई.ई.डी. बनाने जैसे सामानों को छुपाया गया है।
सूचना पर कार्यवाही करते हुये जिला मुख्यालय गरियाबंद से जिला पुलिस बल ई-30 ऑपरेशन टीम गरियाबंद को जंगल/पहाडी क्षेत्र की ओर सर्चिग अभियान के लिए भेजा गया। अभियान के दौरान प्राप्त सूचना अनुसार मौके में पहुंचकर बीडीएस टीम द्वारा सघन सर्चिंग किया गया। सर्च के दौरान आज 05.09.2025 को स्टील कन्टेनर से बने आईईडी बम, नक्सल साहित्य, नक्सली बैनर 01 नग, 01 बण्डल इलेक्ट्रानिक वायर, फटाखा बम 57 नग, कॉर्डेक्स वायर 02 मीटर, पावर बैंक 01 नग, नक्सली वर्दी, सिंगल शॉट बैरल, छोटा सोलर प्लेट 01 नग एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री को बरामद किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताई है। नक्सलियों की विनाशकारी गतिविधियों को विफल करने में गरियाबंद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 8 लाख का इनामी वर्दीधारी नक्सली ढेर