लॉज के बाथरूम में युवक का शव मिला, 3 दिन से नहीं निकला था बाहर, दुर्गंध आने पर दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लॉज के बाथरूम में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कमरे से तेज दुर्गंध आने पर लॉज प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, जहां युवक का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।
बाथरूम में फंदे से लटका हुआ था शव
जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ के जय स्तंभ चौक स्थित आशीष लॉज में गुरुवार को एक युवक का शव बाथरूम में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान रायपुर के सीतानगर वार्ड-3 निवासी करण पाल पिता डोमन पाल (27 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, करण 30 अगस्त को खैरागढ़ पहुंचा था। उसने लॉज का कमरा नंबर 306 बुक किया था और मैनेजर को बताया था कि वह घूमने आया है। उसे आखिरी बार 1 सितंबर को कमरे से बाहर आते देखा गया था। तब से कमरे का दरवाजा बंद था।
कमरे में नहीं मिला कोई सामान
गुरुवार सुबह कमरे से तेज दुर्गंध आने पर लॉज प्रबंधन को शक हुआ। कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी और उनकी मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया। जहां युवक का शव बाथरूम में चादर से लटका हुआ था। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली लेकिन वहां कोई बैग, कपड़े या निजी सामान नहीं मिला। सिर्फ एक कीपैड मोबाइल बरामद हुआ है। इससे घटना का रहस्य और गहरा गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इस रहस्यमयी मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर के होटल में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद










