रायपुर जिले में “प्रोजेक्ट अंतरिक्ष” की होगी शुरुआत, विद्यार्थियों को अंतरिक्ष के बारे में करेंगे जागरूक
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिला प्रशासन, IDYM फाउंडेशन और जोरा मॉल के बीच हुआ समझौता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी के स्कूल के विद्यार्थियों को अब अंतरिक्ष के बारे में भी जानकारी मिलेगी। अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारियाँ और प्रयोगात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु “प्रोजेक्ट अंतरिक्ष” शुरू किया जा रहा है। सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में रायपुर जिला प्रशासन, Igniting Dreams of Young Minds (IDYM) Foundation और जोरामॉल (CSR पार्टनर) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
इस MoU के तहत, आने वाले महीनों में रायपुर जिले के 200 से अधिक स्कूलों में 75 कार्य दिवसों तक वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। प्रतिदिन दो स्कूलों में कैम्प के जरिये बच्चों को रॉकेट, सैटेलाइट और अंतरिक्ष विज्ञान संबंधित जानकारी दी जायेगी, जो विद्यार्थी अंतरिक्ष के बारे में जानने के इच्छुक होंगे, उनको भविष्य के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। इन वर्कशॉप्स में विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान, तकनीक और इनोवेशन पर इंटरैक्टिव मॉडल, डेमो और प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि यह पहल छात्रों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, शोध भावना और नवाचार की सोच को बढ़ाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रोजेक्ट “सेकेंड इनिंग” की शुरूआत: सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मान और सुविधा की पहल











