करकरा में गणेश विसर्जन, युवाओं ने दिखाई धार्मिक एकता, समिति पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर बनाया आयोजन यादगार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)किशन सिन्हा :– छुरा ब्लाक के ग्राम करकरा में दस दिन तक श्रद्धा और उल्लास के माहौल में गणेशोत्सव मनाने के बाद रविवार को बप्पा को आंखों में आंसू और दिल में श्रद्धा के साथ विदाई दी गई। ग्राम करकरा के युवा गणेश समिति द्वारा आयोजित यह विसर्जन यात्रा पूरे गांव में आकर्षण का केंद्र रही।
युवा समिति ने डीजे की धुनों और पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ पूरे गांव में झांकी निकाली। गाजे-बाजे के बीच भक्तगण नाचते-गाते चल रहे थे। विसर्जन के दौरान ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गले लगाकर धार्मिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
समिति के अध्यक्ष भोला शिवा निषाद, उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, सचिव दिनेश साहू और कोषाध्यक्ष शिवा पटेल के नेतृत्व में आयोजन हुआ। समिति के सक्रिय सदस्य पंकज साहू, संजय साहू, संदीप पटेल, रोहित पटेल, लिलेश्वर पटेल, राजेश पटेल, कृष्णा पटेल, केशव पटेल, हरिश पटेल और संतोष पटेल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने भी आयोजन में भाग लेकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। विसर्जन यात्रा सरोवर तक पहुंची, जहां विधि-विधान से गणपति बप्पा को विदाई दी गई। इस अवसर पर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t