पानी की टंकी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक का शव पानी की टंकी में तैरता हुआ मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को टंकी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान सतीश तिवारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
लोगों ने टंकी में तैरता देखा शव
जानकारी के अनुसार, शनिवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर रेलवे स्टेशन कॉलोनी इलाके में लोगों ने पानी से भरी टंकी में एक शव तैरता हुआ देखा। लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को टंकी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान सतीश तिवारी पिता बृजबली तिवारी (42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो महर्षि रोड मंगला का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
4 सिंतबर को परिजनों से हुई आखिरी बात
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सतीश तिवारी मजदूरी करता था। 4 सितंबर की रात करीब डेढ़ बजे सतीश से आखिरी बार बात हुई थी। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिसके बाद 5 सितंबर को सिविल लाइंस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शव मिलने पर पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t