लिफ्ट के बहाने लूट की साजिश, चौथा आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा पुलिस ने लूट के मामले में एक फरार चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह वही आरोपी है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण से मोबाइल लूट लिया था और घटना के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है।
बता दे कि डालसिंग सेन ने 2 सितंबर की शाम करीब 6.30 बजे अपने पुराने घर परसदा से खुडियाडीह जाने निकला था। जैसे ही वह परसदा हॉस्टल और बजरंगबली मंदिर के बीच पहुंचा, एक युवक ने लिफ्ट मांगी और गाड़ी की चाबी खींच ली। तभी जंगल से उसके तीन अन्य साथी निकल आए और पैसों की मांग करने लगे। रुपये न मिलने पर उन्होंने पीड़ित की जेब से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
तीन को किया गया था गिरफ्तार
घटना की रिपोर्ट पर छुरा पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर तीन आरोपियों कौलश साहू (20) निवासी कनेकेरा, लक्ष्मण साहू (21) निवासी रजकट्टी और मुकेश टाण्डेकर (20) निवासी नवाडीह को गिरफ्तार किया था इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस फरार आरोपी की जांच में लगातार लगी हुई थी, इसी बीच थाना प्रभारी छुरा को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग मोबाईल बेचने के लिए घुम रहे है। जिसके बाद मुखबिर सक्रिय किया गया था। आरोपी का लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। जिसकी पहचान इन्द्र कुमार निषाद उर्फ बंटी निषाद (उम्र 22 वर्ष), निवासी कनेकेरा, छुरा के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपीयों से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने चौथे आरोपी इंद्र को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
लिफ्ट मांगने के बहाने सड़क पर लूट की कोशिश, पीड़ित की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से पकड़े गए आरोपी