फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रशिक्षण के लिए आवेदन 15 सितम्बर तक, यहाँ करें संपर्क

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बडौदा आरसेटी) धमतरी द्वारा फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी प्रशिक्षण के लिए आगामी 15 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। निदेशक, बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार महिला एवं पुरूष जिनकी उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच है, आवेदन कर सकते है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क एवं आवासीय सुविधा से युक्त है।
प्रशिक्षण के दौरान फोटो सूट, विटियो ग्राफी, फोटो ग्राफी, एल्बम, बंधन एल्बम, करिज्मा एल्बम, डीएसएलआर कैमरा में फोटो शूट की प्रायोगिक जानकारी के साथ सैद्धान्तिक जानकारी भी दी जायेगी। प्रशिक्षण हेतु 35 सींटे आरक्षित है। आवश्यक दस्तावेज में राशन कार्ड फोटोकापी, प्रमाणपत्र फोटोकापी 4 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब कार्ड की फोटोकापी, बैंक पास बुक की फोटोकापी अपने साथ लेकर उपस्थित होने कहा गया है।
प्रशिक्षण उपरांत बैंक द्वारा लोन सुविधा हेतु परामर्श उपलब्ध है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए निदेशक, बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बडौदा आरसेटी) धमतरी प्रशिक्षण सस्थान, कम्पोजिट बिल्डिग के पीछे धमतरी में सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फोन नंबर- +919408227557, +918839468509, +919755917024 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t