कलेक्टर उइके ने जनदर्शन में सुनी 52 आम नागरिकों की समस्याएं, अनेक मुद्दों पर हुई सुनवाई
भूमि विवाद, जाति प्रमाण पत्र, मुआवजा, वेतन और आवास राशि सहित अनेक मुद्दों पर हुई सुनवाई

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के अलग-अलग इलाकों से आए ग्रामीणों की समस्याएं और मांगें सुनीं। इस दौरान कुल 52 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का गंभीरता से परीक्षण कर त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए।
जनदर्शन में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि कई मामलों में उन्हें लंबे समय से समाधान नहीं मिल पा रहा है। ग्राम अरण्ड के भक्तूराम ने बंदोबस्त सुधार की मांग रखी, वहीं राजिम के पुनूराम ने नक्शा उपलब्ध कराने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार ग्राम कोडोहदी के फलेन्द्र देवांगन ने पौधा परिवहन की राशि दिलाने का आग्रह किया।
इसी कड़ी में ग्राम सातधार के कृष्ण कश्यप ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग की, तो ग्राम देवागांव के डिहूराम रात्रे ने भूमि से अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। सेम्हरढाप के लोमष यादव ने वेतन भुगतान लंबित होने की समस्या बताई। इसी तरह मुआवजा, पट्टा, राशन कार्ड, आवास राशि और फार्मर आईडी से जुड़े कई मामले सामने आए, जिन पर कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमों के अनुसार शीघ्र कार्रवाई करने को कहा।
जनदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत, नवीन भगत, पंकज डाहिरे, जिले के सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवेदकों को शीघ्र राहत मिलनी चाहिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े