फुटबॉल खेलने के दौरान दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली की चपेट में छात्र की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के एक स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजन गमगीन हैं। स्कूल में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल की है।
बताया जा रहा है कि सेंट जोसेफ स्कूल का 10वीं का छात्र प्रभात साहू अपने दोस्तों के साथ स्कूल के मैदान में फुटबॉल खेल रहा था। कुछ दूरी पर खेल शिक्षक अन्य छात्रों को बास्केटबॉल खेलवा रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और छात्र प्रभात उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रबंधन ने बुरी तरह झुलसे छात्र को निजी अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। छात्र की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
खेत में काम करते समय दर्दनाक हादसा, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत