कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुविधाओं पर दिया जोर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बी.एस. उइके के निर्देश पर जिले के सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा गत दिवस अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न शासकीय स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारियों ने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर उनकी नियमित उपस्थिति की जांच की।
उन्होंने छात्रों से बातचीत कर पढ़ाई की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम की समझ एवं कक्षा में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही विद्यार्थियों से स्कूल यूनिफॉर्म एवं किताबें प्राप्त होने के संबंध में भी सवाल किए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्कूलों की साफ-सफाई व्यवस्था, शौचालय की स्थिति, पेयजल उपलब्धता एवं मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। कई स्थानों पर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता की पुष्टि की गई।
बच्चों को स्वच्छता, समय पर भोजन करने और नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया।अधिकारियों ने प्रधानपाठक एवं शिक्षकों को विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने और शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में कुछ विद्यालयों में कमियां पाई गईं, जिन्हें सुधारने हेतु तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया। अपर कलेक्टर प्रकाश राजपूत ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण करने और पाई गई कमियों को शीघ्र दूर कराने के प्रयास किये जायेंगे। शिक्षा की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की समझौता नहीं की जाएगी
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t