झाड़ियों में मिला महिला का शव, शनिवार से थी लापता, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सड़क किनारे झाड़ियों में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना महासमुंद जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार भलेसर मार्ग में बुधवार सुबह एक बुजुर्ग की लाश सड़क किनारे लाश मिली है। बताया जा रहा है कि गांव के लोग सुबह खेत की निंदाई करने के लिए जा रहे थे। तभी झाड़ियों के अंदर लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला की पहचान खैरा निवासी झूनी बाई कुरें (60) के रूप में हुई। महिला शनिवार को घर से बिना बताए निकली थीं।

परिजनों उसकी तलाश कर रहे थे। हालांकि परिवारजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं लिखाई थी। पुलिस ने जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि महिला के दो बच्चे हैं, उनके पति की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया साधारण मौत बताया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

नाले के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, कुछ दूरी पर मिली बाइक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button