कचना धुरवा महाविद्यालय में एल्यूमनी महोत्सव की तैयारी, राज्य की रजत जयंती पर होगा विशेष आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती पर विशेष आयोजन, 12 सितंबर को होगा कार्यक्रम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज ) किशन सिन्हा :- छुरा विकासखंड के सबसे पहले स्थापित कचना धुरवा महाविद्यालय में इस बार का माहौल बेहद खास रहने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत एल्यूमनी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएँ शामिल होकर पुराने दिनों की यादें ताज़ा करेंगे और वर्तमान पीढ़ी को प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से महाविद्यालय परिसर स्थित सेमिनार हॉल में होगा। कॉलेज प्रबंधन समिति और प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व छात्रों के अनुभव साझा करने के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की जाएंगी। महाविद्यालय परिवार ने सभी पूर्व छात्रों को सादर आमंत्रित किया है।
एक यादगार अवसर बनेगा
कचना धुरवा महाविद्यालय, जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी, शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। हजारों छात्रों ने यहाँ से शिक्षा प्राप्त की और आज विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इस महोत्सव में वे अपने अनुभव और प्रेरणा वर्तमान विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे। महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं वर्तमान प्राध्यापक विनोद यादव ने बताया कि “राज्य शासन एवं विश्वविद्यालय के निर्देशन में यह आयोजन विशेष रूप से किया जा रहा है। कॉलेज स्थापना से लेकर अब तक के सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जा रहा है। सभी की उपस्थिति में यह कार्यक्रम एक यादगार अवसर बनेगा।”
कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल पूर्व छात्रों के संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि वर्तमान विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का महत्वपूर्ण माध्यम भी बनते हैं। रजत जयंती वर्ष में आयोजित यह एल्यूमनी महोत्सव कॉलेज के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t