ब्रेकिंग: इंतजार की घड़ी खत्म, राजिम रायपुर मेमू ट्रेन का इस दिन होगा शुभारंभ, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा राजिम नगरवासियों द्वारा रेल लाइन के शुरू होने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 सितंबर सुबह 11:00 बजे हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे।
नवापारा राजिम से रायपुर बड़े रेलवे लाइन संचालन की तिथि तय हो गई है, 18 सितंबर सुबह 11:00 राजिम से मेमू ट्रेन प्रारंभ हो जाएगी, जो राजिम से रायपुर तक जाएगी। उक्त कार्यक्रम के दौरान मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय नवापारा राजिम पहुंचेंगे।
उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री अशोक बजाज, पूर्व कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
टिकट रिजर्वेशन काउंटर भी होगा प्रारंभ
उक्त जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महामंडल की सलाहकार समिति के सदस्य विजय गोयल ने दी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बड़े हर्ष का विषय है कि बहुत दिनों बाद यह शुभ घड़ी आई है, जिसके लिए नवापारा-राजिम सहित अंचल के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 18 सितंबर से रेलवे का संचालन प्रारंभ हो जाएगा, साथ ही उसी दिन से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति रेलवे द्वारा आरक्षण केंद्र रेलवे टिकट रिजर्वेशन काउंटर को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। श्री गोयल ने सभी अंचलवासियो से उक्त ट्रेन शुभारम्भ कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने लोगों से अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t