पूर्व पार्षद की बेटी ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव; रायपुर में चलाती थी जिम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक जिम ट्रेनर युवती ने आत्महत्या कर ली। उसका शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला है। घटन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमरे में फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार धमतरी शहर के रामसागर पारा निवासी माया साहू (33) रायपुर के रावतपुरा फेज-2 इलाके में जिम का संचालन करती थीं। शुक्रवार सुबह जब वह जिम नहीं पहुंचीं, तो उनकी सहेलियां उन्हें उठाने घर गईं, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, जिसके बाद छत के रास्ते से खिड़की के सहारे अंदर झांकने पर माया फांसी के फंदे पर झूल रही थीं। सहेलियों ने तुरंत घटना की सूचना माया के परिवार और पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने माया को फंदे से नीचे उतारा। पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि माया साहू, धमतरी शहर की भाजपा की पूर्व पार्षद श्यामा साहू की बेटी थीं। मृतका के चाचा वामन साहू ने बताया कि रायपुर के रावतपुरा फेज-2 इलाके में माया रहती थीं। वहीं जिम सेंटर संचालित करती थी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीक हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों और सहेलियों से पूछताछ की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंजीनियर युवती ने की आत्महत्या, गर्ल्स हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस