ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस कांस्टेबल की मौत, हेलमेट भी नहीं बचा पाई जान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। हादसे के वक्त कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रहा था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र की है।

ड्यूटी पर जा रहा था कांस्टेबल

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर लहपटारा के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक कांस्टेबल की मौत हो गई। सूरजपुर पुलिस में तैनात कांस्टेबल मसत्य राम पैकरा (42) अपने गृह गांव शरमा गए थे। बुधवार, 17 सितंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे वह अपनी बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। लहपटारा स्थित कमल फ्यूल्स के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक यूपी 44 बीटी 0920 ने कांस्टेबल की बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कांस्टेबल बाइक समेत सड़क पर गिर गए। कांस्टेबल मसत्य राम पैकरा ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन ट्रक की टक्कर लगने से उनका हेलमेट फेंका गया और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोागों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल कांस्टेबल को 108 एम्बुलेंस से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज

घटना की सूचना मिलने पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद कांस्टेबल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

टैंकर के चपेट में आने से आरक्षक की मौत, सर धड़ से हुआ अलग, हेलमेट भी नहीं बचा पाया जान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button