नपा गोबरा नवापारा की कार्यवाही: आप भी जल्द करें यह काम, नहीं तो कट सकता है आपका भी नल कनेक्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा कर वसूली को लेकर अब कार्यवाही की जा रही है। जल कर नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। कार्यवाही के दौरान अब तक लगभग 10 नल कनेक्शन काटे जा चुके है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी गोबरा नवापारा ने बताया कि निकाय के समस्त वार्डों में नल कनेक्शनधारियों से सम्पर्क कर जल कर वसूली करने हेतु राजस्व शाखा तथा जल प्रदायशाखा के अधिकारी/कर्मचारियों का संयुक्त दल गठित किया गया है। जिन कनेक्शनधारियों द्वारा जलकर की राशि जमा नहीं किया गया है, उनका कनेक्शन तत्काल विच्छेद किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 18.09.2025 से वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गयी तथा यह कार्यवाही प्रतिदिन जारी रहेगी। आज दिनांक तक 10 नल कनेक्शन विच्छेद किये जा चुके हैं और लगभग 1,80,000/- रू. की राशि वसूली की जा चुकी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि जलकर की बकाया राशि तत्काल निकाय में जमा करें और नल विच्छेदन की कार्यवाही से बचें ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











