नवापारा नगर पालिका का वसूली अभियान विवादों में, वार्डवासियों और पार्षदों ने जताया विरोध, अधिकारियों पर मनमानी का आरोप

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा कर वसूली को लेकर कार्यवाही की जा रही है। जल कर नहीं पटाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे है। लेकिन इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया और पालिका के वसूली अभियान पर सवाल उठ खड़े हो गए है।
क्या है मामला
नगर पालिका परिषद द्वारा जलकर बकायादारों से वसूली के लिए राजस्व एवं जल प्रदाय शाखा का संयुक्त दल गठित किया गया है, जिसका नेतृत्व राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर कर रहे हैं। गुरुवार को यह दल वार्ड क्रमांक 4 में पहुंचा। दल ने बकायादारों को नोटिस दिए बिना सीधे नल विच्छेद की कार्रवाई शुरू कर दी। दल के इस रवैये से वार्डवासियों में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वसूली की विधिवत प्रक्रिया अपनाने के बजाय कर्मचारी भय दिखाकर वसूली करने का प्रयास कर रही है।
लोगों ने इस मामले की जानकारी तत्काल वार्ड पार्षद संध्या राव को दी। जैसे ही पार्षद मौके पर पहुंचीं, टीम का नेतृत्व कर रहे निखिल चंद्राकर वहां से चले गए। इस घटना से नाराज वार्ड पार्षद और नेता प्रतिपक्ष संध्या राव सीधे नगर पालिका पहुंचीं और जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की। सूचना पर अन्य कांग्रेसी पार्षद और जनप्रतिनिधि भी पालिका पहुंच गए। जहां इन मुद्दों को लेकर लगभग 1 घंटे तक हंगामा हुआ।
मनमानी ढंग से की गई कार्रवाई
पालिका पहुंचे पार्षदों का कहना है कि उन्हे इस कार्यवाही की बिना सूचना दिए दल द्वारा मनमानी ढंग से कार्रवाई की जा रही है। वहीं वार्ड 4 के बिसाहीन निषाद, दीपक साहू का कनेक्शन काट दिया गया। वार्ड निवासी शांता सेन ने बताया कि वो काम से लौटी थी तभी वसूली दल उनके घर पहुंचा और उनका बकाया पैसा लगभग 3062 रुपए पटाने की बात कही, उन्होंने इसके लिए थोड़ा समय मांगा लेकिन कर्मचारियों ने नहीं पटाने पर तुरंत नल कनेक्शन काटने की बात कही, जिसके बाद उसने कहीं से उधार माँग कर पैसा पटाया तब जाकर उसे राहत दी गई।
इस तरह मनमानी करते हुए बिना जानकारी के वसूली अभियान से लोगों में जमकर आक्रोश फैल गया। नगरवासीयों का कहना है कि हम पैसे पटाने को तैयार है लेकिन इसके लिए हमें विधिवत सूचना देकर कुछ समय की मोहलत दी जाए। साथ ही लोगों ने ऐसे जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी जो प्रदत्त अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए मनमानी पूर्वक वसूली अभियान चला रहे है उन पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में नपा के सीएमओ लवकेश पैकरा ने प्रयाग न्यूज से चर्चा में बताया कि वसूली के संबंध में हमने पहले मुनादी कराई है परन्तु लोगों का कहना है कि हमें इसकी जानकारी नहीं है इस स्थिति में सभी बकायादारों को विधिवत नोटिस जारी किया जाएगा, तब तक नल विच्छेद की कार्रवाई रोकी जाएगी। टीम को सीधे नल कनेक्शन काटने के निर्देश नहीं दिए गए है।
उन्होंने बताया कि अगर कोई उपभोक्ता कुछ समय माँगता है या पार्ट पेमेंट कर देता है तो उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी। वहीं पार्षदों को इसकी जानकारी नहीं देने के संबंध में कहा कि यह एक प्रशासनिक व्यवस्था है परन्तु व्यावहारिक दिक्कतों को देखते हुए उन्हें भी सूचना देने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नपा गोबरा नवापारा की कार्यवाही: आप भी जल्द करें यह काम, नहीं तो कट सकता है आपका भी नल कनेक्शन