प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान युवती पहुंची थाने, शिकायत नहीं सुनी गई तो थाने के सामने पेड़ पर लगाया फंदा, फिर…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा सामने आया। प्रेमी की प्रताड़ना से तंग आकर युवती शिकायत करने थाने पहुंची। पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए वह नीम के पेड़ पर चढ़ गई और हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाया और आत्महत्या की धमकी दी। घटना सूरजपुर जिले के उमेश्वरपुर थाने में हुई।

जानकारी के अनुसार, श्यामपुर निवासी युवती का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम संबंध था। युवक ने कुछ दिन पहले शादी कर ली, लेकिन दोनों के बीच रिश्ता बरकरार रहा। हाल ही में युवक ने उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब युवती ने उससे बात करने की कोशिश की, तो वह बहस करने लगा और उसे दूर रहने के लिए कहने लगा। युवक ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला घोंटने की कोशिश की।

इस घटना के बाद, युवती सीधे थाने पहुंची और मामले की सूचना दी। लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज युवती थाना परिसर में ही एक पेड़ पर चढ़ गई और दुपट्टे से फंदा बनाकर कार्रवाई की मांग करने लगी। दो घंटे तक यह हाई-वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। हालांकि, पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला और एक पुलिसकर्मी पेड़ पर चढ़कर युवती को सुरक्षित नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रेमी की प्रताड़ना से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button